IPL 2018 : Virat Kohli Gets Stunned by Sarfaraz Khan's Incredible Shot | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Virat Kohli and Fans gets Stunnned by Sarfaraz Khan's Incredible Shot. Young sensation Sarfaraz Khan smashed a massive six in Thirdman. It Seem AB De Villiers was batting at the crease. Basil Thampi became the victim as sarfaraz khan got a full toss ball. He Opened the bat face and just let the ball hit the bat, over short third man for six. Lovely hit.

वैसे तो अतरंगे और अजीबोगरीब शॉट खेलने में एबी डीविलियर्स किंग हैं. लेकिन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ही छोटे नवाब सरफराज खान ने एक अजीबोगरीब शॉट खेलकर एबी डीविलियर्स को कड़ी चुनौती पेश की है. हाँ, वो अलग बात हो सकती है कि डीविलियर्स से ही सरफराज ने ये शॉट खेलना सीखा हो. दरअसल, हुआ ये कि पहली पारी के 18वें ओवर में बासिल थम्पी की एक गेंद पर सरफराज खान ने ऐसा शॉट मारा कि विराट कोहली सहित दर्शक भी हैरान होकर तालियाँ बजाने लगे. बासिल थम्पी की एक फुल टॉस गेंद पर रूम बनाते हुए सरफराज खान ने बैट पीछे की तरफ मोड़कर थर्डमैन में छक्का दे मारा. इसे क्रिकेट की भाषा में रिवर्स स्कूप शॉट भी कहा जाता है. आपको बता दें, सरफराज खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ महज आठ गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए. यही, वजह रही कि आरसीबी हैदराबाद के सामने 219 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में कामयाब रहे.

Recommended