VIDEO: 2019 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, नेताओं के लिए बनने लगी टोपी और यूनिफॉर्म

  • 6 years ago
mission 2019 election bjp Preparation of Uniform

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी जुट गई है। इसके लिए भाजपा नेताओं की यूनिफॉर्म अभी से तैयार होने लगी है। भाजपा नेताओं के लिए टोपी, दुपट्टा और कुर्ता पायजामा बनवाये जा रहे है तो वहीं हर लोकसभा सीट के लिए झंडियाँ भी तैयार होने लगी है। हालांकि सबसे ज्यादा डिमांड मोदी और योगी कुर्ते की है।

भाजपा के लिए यह तैयारी आरएसएस के निर्देश पर मथुरा के नगला पंडित दीनदयाल धाम में चल रही है। बता दें कि पंडित दीनदयाल धाम शुरू से ही भाजपा और आरएसएस की विशेष रणनीति तैयार करने वाली जगह रही है। यही वजह है कि यहां 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक अभी से जुट गए है। भले ही देश भर के राजनीतिक दलों की निगाहें इस समय कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर लगी हों, लेकिन नगला दीन दयाल धाम में 2019 में होने वाले आम चुनाव की तैयारियों में भाजपा जुट गई है।

Category

🗞
News

Recommended