IPL 2018 : Preity Zinta's Precious Reaction after KL Rahul Survives on Catch Out | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago

Sometimes, Even umpire is unable to take decision on Out. This incident happened during Kings XI Punjab and rajasthan Royals match. KL RAhul played a shot on a delivery of Jaydev Unadakat. Sanju Samson grabbed a beautiful catch on point. But, Field Umpire refered decision to third Umpire where they took approx five minutes to take decision on this catch. KL rahul survived and Preity Zinta's Happy Face was treat to watch for fans.

मैच में कभी-कभी ऐसे पल देखने को मिल जाते हैं. जहां अंपायर भी मुश्किल में होते हैं कि क्या फैसला लूँ. किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक ऐसा ही पल आया. जब केएल राहुल का कैच संजू सैमसन ने लिया. हालांकि, मैदान के अंपायर ने इसके बाद थर्ड अंपायर का सहारा लिया. जहां थर्ड अंपायर को फैसले देने पर लगभग पांच मिनट लग गये. केएल राहुल को नोट आउट दिया गया. इसके बाद पंजाब की मालिकन प्रीति जिंटा की खुशी देखे लायक थी.