IPL 2018 : Brett Lee Feels Shivam Mavi is Future Of Indian Cricket | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Brett Lee Feels Shivam Mavi is Future Of Indian Cricket. Former Australian Pacer Spoke about Kolkata Knight Riders's young pacer shivam mavi in an interview. Brett Lee said, "I think Mavi has got everything. His actions are beautiful and he packs himself as a fully furnished bowler. With youngsters like Mavi, it's extremely important to play with confidence, enjoying the spirit of the game.I think Mavi for me is the future for Indian bowlers."

इस समय आईपीएल में कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी के बारे में बड़ा बयान दिया है। ब्रेट ली ने अपने एक इंटरव्यू में शिवम मावी की जमकर तारीफ़ की है। उन्होंने कहा-मुझे लगता है कि मावी के पास सबकुछ है। उनका गेंदबाजी एक्शन काफी खूबसूरत है और वह पूर्ण रूप से बेहतरीन गेंदबाज है। मावी जैसे युवाओं के लिए आत्मविश्वास से खेलना और खेल भावना का लुत्फ उठाते हुए प्रदर्शन करना अहम है। मावी अच्छे से जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं और ऐसा दिखता है कि वह अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे है। मुझे लगता है कि वह भारतीय गेंदबाजी का भविष्य हैं।

Recommended