65वां नैशनल फिल्म अवॉर्ड विवाद: 60 से ज्यादा विजेताओं ने किया बहिष्कार

  • 6 years ago
देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 65वां नैशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह हुआ। इस बार इसके साथ एक विवाद जुड़ गया। 131 विजेताओं में से 65 विजेताओं ने विरोध के चलते समारोह में हिस्सा नहीं लिया। वजह राष्ट्रपति के हाथ से अवॉर्ड न मिलने को लेकर नाराजगी बताई जा रही है। दरअसल, बुधवार को विज्ञान भवन में रिहर्सल के दौरान अवॉर्ड लेने वालों को जब पता चला कि कुछ गिने-चुने लोगों को ही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सम्मानित करेंगे तो कई लोगों को ये बात पसंद नहीं आई। आज जब ऐसे लोग नहीं पहुंचे तो उनके नेम प्लेट हटवा दिए गए। शुरुआत में 11 पुरस्कार राष्ट्रपति ने अपने हाथ से दिए। उसके बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कई लोगों को अवॉर्ड्स दिए।