IPL 2018: Harbhajan Singh playing with daughter Hinaya Heer during match | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Harbhajan Singh playing with daughter Hinaya Heer during match. During the Match 30 of the 2018 IPL between Chennai Super Kings and Delhi Daredevils at Pune's MCA stadium, Hinaya Heer had a daddy session with the vintage off-spinner where Harbhajan was seen behaving like a kid. And he made her daughter dance to his tunes.


क्रिकेट स्टार की तरह अब उनके बच्चे भी खूब लाइम लाइट में रहते हैं। हरभजन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी बेटी क्रिकेट ग्राउंड पर मौज मस्ती करती दिख रही हैं. वह अपने पिता के साथ क्रिकेट खेल रही हैं. साथ ही स्टेडियम पर फुटबॉल लेकर घूम रही हैं. भज्जी उन्हें गोद में लिए हुए भी नजर आ रहे हैं. हरभजन के इस वीडियो को काफी पसंद किया गया.

Recommended