नारद जयंती: जानें आखिर क्यों अविवाहित रहे नारद मुनि | Boldsky

  • 6 years ago
Narada Munni was the messenger of God and an important Vedic sage. Millions of Hindus celebrate his birth anniversary as Narada Jayanti. Narada Jayanti is also known as Patrakar diwas in some parts of India because Devrishi Narada is considered to be the precursor of journalists and musicians.

ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष द्वितीया को नारद जयंती मनायी जाती है। इस वर्ष यह पर्व 01 मई को है। नारद जी ब्रम्हा के मानस पुत्र माने जाते हैं। देवताओं के ऋषि होने के कारण इनको देवर्षि कहा गया है। नारद जी हो ब्रम्हर्षि की उपाधि दी गयी है। तीनों लोकों की सूचनाओं के आदान प्रदान और सच का पता लगाने के कारण इनको प्रथम पत्रकार की महान उपाधि भी दी जाती है।

Recommended