IPL 2018, CSK vs DD : Chennai Super Kings Scores 56 runs in First Powerplay | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Shane watson and faf Du Plesis gave chennai super kings a blistering start against Delhi Daredevils. In first three overs, CSK's Openers were quite slow. But in fourth over, Shane Watson managed to score 20 runs from Liam plunkett over. In very Next over, Avesh khan also gave 11 runs. Thus, chennai Super Kings managed a total of 56 runs without any loss.You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.


चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ पहले पावरप्ले में बिना विकेट खोये 56 रन बना लिए. ओपनिंग करने आए फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉटसन ने धीमी शुरुआत की. लेकिन, तीन ओवर के बाद शेन वॉटसन लियम प्लेंकेट के ओवर में 20 रन बबटोर लिए. इसके बाद अगले ओवर में आवेश खान की भी जमकर धुलाई की और 11 रन बनाए. चेन्नई सुपरकिंग्स ने महज 2 ओवर में ही 31 रन बटोरे. इस तरह दोनों सलामी बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपरकिंग्स को धमाकेदार शुरुआत दी. शेन वॉटसन ने पहले पावरप्ले तक 17 गेंदों में 31 रन बनाए. जबकि 19 गेंदों में 24 रन बनाए.

Recommended