IPL 2018, KXIP vs DD : Yuvraj Singh out for 14 runs, Avesh khan Picks Up his second wicket |वनइंडिया

  • 6 years ago
Yuvraj singh again failed. Yuvraj singh is out for 14 runs. Avesh khan takes his wicket. It was fast delivery. Yuvi wanted to pull it out. But bat gets Under edge and catch is easily accepted by wicket keeper Rishabh pant. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

युवराज सिंह का बुरा दौर उनका पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक ओर जहां युवराज सिंह विश्वकप 2019 खेलने का सपना देख रहे हैं. वहीं, इसके उलट युवराज सिंह का बल्ला खामोश चलता आ रहा है. एक बार फिर ऐन मौके पर युवराज सिंह अपना विकेट सस्ते में गंवा बैठे. युवा गेंदबाज आवेश खान ने युवराज सिंह को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाकर चलता किया. हो सकता है कि ये युवराज सिंह का आखिरी आईपीएल और मैच हो. कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन, इतना तो तय है कि युवराज सिंह अब ज्यादा दिनों तक इसी फॉर्म की बदौलत किंग्स इलेवन टीम में नहीं रह पाएंगे.

Recommended