बरेली के ATM से निकले 500 रुपये के 'चूरन' वाले नोट

  • 6 years ago
Fake notes from ATM in bareilly

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में यूनाइटेड बैंक के एटीएम से चूरन वाले नोट निकलने लगे। एक के बाद एक कई ग्राहकों के 500 के नोट चूरन वाले निकले तो खलबली मच गई। एटीएम पर कोई गार्ड भी नहीं था। अब ग्राहकों को ये नोट बैंक को वापस करने की प्रक्रिया में उलझ गए है। लेकिन सवाल यह उठाता है कि आखिर बैंक के एटीएम में ये नोट आए कहा से।

बरेली में यूनाइटेड बैंक का एटीएम सुभाष नगर खन्ना बिलिंडग के पास लगा हुआ है। रविवार शाम को सुभाष नगर के ही अवनीश पाठक ने बैंक से एक हजार रुपये निकाले। मशीन से 500-500 के दो नोट निकले। इनमें से एक नोट पर में धारक को 500 कूपन अदा करने का वचन देता हूं लिखा हुआ था।