IPL 2018: Mumbai Indians Vs Delhi Daredevils, Match Preview | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Mumbai Indians and an equally sluggish Delhi Daredevils will be eager to notch up their first points when they clash in the Indian Premier League at the Wankhede Stadium in Mumbai . While Mumbai went down to Chennai Super Kings and Sunrisers Hyderabad by identical one-wicket margins in edge-of-the-seat thrillers, Gautam Gambhir-led Delhi succumbed to Kings XI Punjab and Rajasthan Royals in their first two games. Watch Match Preview.

मुंबई इंडियंस इस सीजन में अपने शुरुआती दो मैच हार चुके हैं। दोनों मैचों में जीत के करीब पहुंचकर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनका मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से है वो भी मुंबई की ही तरह अपने पहले दोनों मैच हारकर भारी दबाव में हैं। दोनों टीमें हार की हैटट्रिक से बचते हुए शनिवार को जीत का खाता खोलने के लिए उतरेंगी।होमग्राउंड के बावजूद मुंबई की टीम दबाव में होगी। दिल्ली और मुंबई दोनो ही टीम जीत का खाता खोलना चाहेंगी | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended