• 7 years ago
When children have cold, they often suffers blocked nose and cough at night because of trickling down of mucus. Due to blocked nose baby face problem in falling asleep and if stays for longer periods of time, it can create other problems also. In today's video we will discuss the remedies to follow to treat blocked nose of your baby at night and ensure sound sleep for your little baby. Watch the video to know more.

छोटे बच्चे बहुत कोमल होते हैं। उन्हें संक्रमण होने का डर बड़ों से कहीं ज्यादा रहता है। जरा सी गर्मी या फिर सर्दी लग जाने के कारण उनको जुकाम या फिर नाक बंद होने की परेशानी जल्दी ही हो जाती है। ऐसे में वे रात को आराम से सो भी नहीं पाते क्योंकि इससे सांस लेने में दिक्कत आने लगती है। अपने छोटे से लादले की ये परेशानी देखकर मां-बाप भी चिंता में आ जाते हैं। ऐसे में कुछ आसान से उपायों को अपनाकर आप अपने शिशु को राहत दिला सकते है। जिससे वह जल्द ही ठीक हो जाएगा और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होगी।

Recommended