• 7 years ago
As per hindu Mythology, Devotees Buy Gold in Akshay Tritiya . But, are you aware of the fact that why it is important to purchase gold on this day. If not, watch the above video and know the actual reason to buy gold and how positively it will affect you in your present and future life.

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने की परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीय के दिन सोना खरीदने से घर में सुख समृद्धि और सोने जैसी बहुमुल्य चीजों की मात्रा घर में बढ़ती जाती है..पौराणिक ग्रंथों के आधार पर, अक्षय तृतीया का पावन पर्व वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस साल 18 अप्रैल, शुक्रवार को अक्षय तृतीया है ..। खास बात तो ये है कि, अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने के पीछे खास वजह है और इन्हीं कारणों से भक्त इस दिन सोना खरीदते है । लेकिन, अगर आप सोना नहीं खरीद सकते तो भी इन नियमों का पालन कर अक्षय तृतीया के दिन उचित फल की प्राप्ति करें ।

Recommended