• 6 years ago
boy stole the bike police caught him quickly

आप भी बाइक के पर बैठने वाले भोलेभाले युवको पर नजर रखना शुरू कर दिजिए। अब ऐसे भोले और मासूम से दिखने वाले लोग भी बाइक पर बैठने का नाटक करते-करते आपकी बाइक कर चुरा ले जाएंगे, पता ही नहीं चल पाएगा। ऐसी ही एक चोरी सीसी कैमरे में रिकार्ड हो गई। जिसमें भदोही जिले के गोपीगंज सीएचसी में खड़ी बाइक को एक मासूम सा दिखने वाला युवक चोरी कर चलता बना। पुलिस ने फुटेल के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया। गोपीगंज पुलिस रात बड़ी सफलता लगी। गोपीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीसी कैमरे में बाइक चोरी करते समय कैद चोर को गिरफ्तार किया गया। हालांकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। इस दौरान उसके पास से पुलिस ने दो चोरी की बाइक बरामद करने का दावा किया है। देर शाम संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Category

🗞
News

Recommended