यूपी के इटावा मूक बधिर बच्चों की बेरहमी से पिटाई की स्कूल के केयर टेकर ने

  • 6 years ago
यूपी के इटावा में मूक बधिर मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई की तस्वीर सामने आई है. सामने आए इस वीडियो में मूक बधिर स्कूल का केयर टेकर मासूमों को बुरी तरह से पीट रहा है. ऐसे मासूम जो न बोल सकते हैं और नहीं सुन सकते हैं. लेकिन केयर टेकर को उनके ऊपर कोई रहम नहीं आया. बेजुबान मासूमों को केयरटेकर ने बुरी तरह से पीटा. बेजुबानों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया और उसने केयर टेकर को गिरफ्तार कर लिया.

बात यूपी के बुलंदशहर की - जहां पंचायत के तालिबानी फरमान का एक और खौफनाक वीडियो सामने आया है. बुलंदशहर के स्याना म अवैध संबंध के शक में एक महिला और युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. नए वीडियो में महिला का पति युवक को पेड़ से लटका कर पीटता दिख रहा है. चारो तरफ भीड़ तमाशबीन है और बेल्ट से युवक की पिटाई की जा रही है. पेड़ से लटका हुआ युवक चीखता रहा लेकिन तमाशबीन खड़ी भीड़ में से कोई उसे बचाने सामने नहीं आया. ये वीडियो 20 मार्च का है और इससे पहले एक इसी केस का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें महिला को पेड़ से लटकाकर पीटा गया था.