• 7 years ago
rajasthan: fire broke out at Jaipur Sirsi Road Mysore Mahal marriage hall

जयपुर। जयपुर के मैसूर महल मैरिज हॉल में भीषण आग लग गई। सिरसी रोड़ स्थित इस मैरिज हॉल में आग दोपहर करीब दो बजे लगी। मैसूर महल मैरिज गार्डन मे डेकोरेशन का एक बड़ा डोम बना हुआ था, जहां काफी सजावट की हुई थी। आग शुरू में यहीं से शुरू हुई बताई गई है। आग के वक्त जो लोग यहां मौजूद थे, उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।

Category

🗞
News

Recommended