साबूदाना स्‍वीट पॉटेटो खीर रेसिपी | कैसे बनाएं साबूदाना स्‍वीट पॉटेटो खीर रेसिपी | Boldsky

  • 6 years ago
साबूदाना स्‍वीट पोटेटो खीर खाने में बहुत स्‍वादिष्‍ट होती है और स्‍वीट पोटेटो में मीठे की मात्रा बहुत कम होती है और साबूदाना इतना नरम होता है कि मुंह में रखते ही घुल जाता है। केसर, ईलायची और सूखे मेवों से बनी स्‍वीट पोटेटो पायसम रेसिपी को आप नवरात्रि के व्रत के दौरान भी ट्राई सकते हैं। स्‍वीट पोटेटो खीर खासतौर पर व्रत के दौरान बनती है और इसे आप गर्मी के मौसम में भी एक स्‍व‍ादिष्‍ट डेज़र्ट के रूप में खा सकते हैं। इसमें पोषण भी भरपूर मात्रा में होता है इसलिए इसे अपने खाने में शामिल करने से आपका भोजन पूरा हो जाएगा।

Recommended