खुजली पाऊडर डालकर लूटनेवाली गैंग पुलिस के गिरफ्त में, CCTV में कैद हरकत

  • 6 years ago
CCTV Video of Khujli powder gang caught by Maharashtra Police

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में पिछले दो महीनों से खुजली पाऊडर डालकर लोगों को लूटनेवाले गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग अपने अलग-अलग ट्रिक इस्तेमाल करके ज्यादातर बैंक से सामने से लोगों से लूट करती थी।

इस गैंग ने पुलिस के नाक में दम कर रखा था। केशवनगर में एक बंगले में चोरी के उद्देश्य से गैंग जानेवाली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर अंतरराज्यीय गैंग को गिरफ्तार कर उनका पर्दाफाश किया है। 26 मार्च तक कोर्ट ने इन सभी 14 आरोपियों को पुलिस कस्टडी के आदेश दिए हैं। यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त दीपक साकोरे ने दी।

4 लाख रुपए का माल किया जब्त


इस मामले में मुंढवा पुलिस स्टेशन ने चिन्ना कुनचाल्ला और माधव गोगला गैंग को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी आंधप्रदेश के निवासी हैं। आरोपियों के पास 7 मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल फोन, छुरा, चॉपर, कटावणी, गलोर व लोहे के गोले, मिर्ची पाऊडर, खुजली पाऊडर, पार्ले बिस्किट के पैकेट, ऐसा कुल मिलाकर 4 लाख 46 हजार 440 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।