सच बोलने से मिलते हैं सेहत और दिमाग को ये फायदे | Benefits of Telling Truth | Boldsky

  • 6 years ago
In modern day life, it is almost impossible for us to be 100% honest. This could be due to various reasons like family problems or corporate compulsions. Sometimes to save a family member or to save the family prestige we have to tell a lie. In workplace official lies are a part and parcel of work. There is a certain amount of confidentiality to be maintained in big corporate houses which again is an extension of a lies.

आज कल के वक्त में आपने बहुत कम ऐसे लोग देखें होंगे जो सच बोलते हो. हर किसी को लगता है की अगर अपना काम निकालने के लिए या फिर थोड़ा अधिक मुनाफा कमाने के लिए थोड़ा सा झूठ बोल लिया जाये तो इसमें हर्ज क्या है. ऐसे ही लालच में पड़कर व्यक्ति अक्सर झूठ बोल देता है। झूठ का रास्ता भले ही छोटा व आसान हो और सच बोलने के फायदे आपको लंबे समय में मिले। पर झूठ जहाँ आपको कईं तरह की मानसिक और शारीरिक बीमारियां देता है वहीं सच आपको मन की शांति के साथ सेहत भी देता है. कैसे?आइये जानते हैं....

Recommended