India will have 13-digit mobile numbers, Here's why | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
In an effort to provide better security features, DoT has issued a directive instructing all telecom operators in the country to start issuing 13-digit mobile numbers to M2M customers.Existing users' numbers will be ported to 13-digits starting from October 1, 2018. Watch this video for more details.

अब आपके मोबाइल नंबर 13 अंकों के हो सकते हैं। यह बदलाव नए मोबाइल नंबर के लिए एक जुलाई 2018 से लागू हो सकता है। यह फैसला हाल ही में डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलीकॉम की एक बैठक में लिया गया है। मोबाइल आज हर आदमी की जरूरत बन चुकी है। ऐसे में मोबाइल यूजर्स की संख्‍या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है कि 10 अंकों के मोबाइल नंबर में तीन और अंकों का विस्‍तार किया जायेगा। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो

Recommended