ताज महोत्सव से श्रीराम गायब, रावण को मिली जगह

  • 6 years ago
Shriram disappears from Taj Mahotsav, Ravana gets place

आगरा। 18 से 27 फरवरी तक चलने वाले ताज महोत्सव की शुरूआत श्रीराम की प्रस्तुति से होने जा रही है। लेकिन ताज महोत्सव की सजावट में श्रीराम की जगह रावण को जगह दे दी गई है। वहीं, महापुरूषों की पेंटिंग से अशफाक उल्ला खां, रानी लक्ष्मी बाई, सुखदेव, तुलसीदास जैसे चेहरे भी गायब है। बता दें कि आगरा के शिल्पग्राम में 18 फरवरी से शुरु होने वाला ताज महोत्सव कला और संस्कृति के रंग पूरे शहर में बिखरेंगे।

Recommended