devotees performed jalabhiskeh of lord jagannath

  • 6 years ago
ज्येष्ठ पूर्णिमा, शुक्रवार को अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने जगन्नाथजी का जलाभिषेक कर आस्था अर्पित की। भाई बलभ्रद और बहन सुभद्रा के साथ प्रभु जगन्नाथ आस्था जल में खूब भींगे। फलत: बीमार हो गए और स्वास्थ्य लाभ के लिए मंदिर के गर्भ गृह में विराजने चले गए। अब मंदिर का पट 24 जून को खुलेगा। वर्षभर में ज्येष्ठ पूर्णिमा को ही जगन्नाथ मंदिर में विग्रहों के दर्शन होते हैं। मौका होता है जगन्नाथ के जलाभिषेक का।

Recommended