हादसा टला: शिवगंगा एक्सप्रेस की फिर टूटी कपलिंग, आधा किमी बिना इंजन दौड़ती रही ट्रेन

  • 6 years ago
वाराणसी से चलकर दिल्ली जाने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस की फिर से कपलिंग टूट गई। सराय जगदीश के पास कपलिंग टूटने से शिवगंगा का इंजन फिर डिब्बों से अलग हुआ गई और लगभग आधे घंटे तक बिना इंजन के ट्रेन दौड़ती रही। बड़ा हादसा होते होते टल गया। भीटी स्टेशन के बाद ये दूसरी बड़ी घटना है।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/allahabad/story-shivanganga-express-train-derailed-1468162.html

Recommended