विकास समीक्षा यात्रा के लिए सीएम का भागलपुर दौरा, देखिए कितनी है तैयारी

  • 6 years ago
विकास समीक्षा यात्रा पर सीएम नीतीश कुमार बुधवार को भागलपुर के सुलतानगंज स्थित उधाडीह पहुंच रहे हैं। मौसम खराब होने के कारण सीएम का आगमन थोड़ा विलंब हुआ है। लेकिन अधिकारियों का पूरा अमला गांव में जमा है।

बताया जा रहा है कि सीएम 12.30 तक उधाडीह पहुचेंगे। बहरहाल उनके आगमन को लेकर न सिर्फ पूरा गांव बल्कि आसपास के कई गांव से लोग सभास्थल पर पहुचे हैं। सीएम गांव में विकास योजनाओं का जायजा लेंगे और शहीद नीलेश के घर जाकर उनके परिजनों से मिलेंगे। घर के आसपास अधिकारी सुबह से ही तैनात हैं।

विकास समीक्षा यात्रा के दौरान हालिया घटना के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 1000 से अधिक सुरक्षा कर्मी एक दिन पहले से गांव में मौजूद हैं। गांव के हइटेक पंचायत भवन में डीएम, डीआईजी, एसएसपी सहित वरीय अधिकारी सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा एवं विधि व्यव्यस्थ पर नजर रख रहे हैं।