और देखते ही देखते गंगा के तेज कटाव में यूं विलीन हो गई स्कूल की इमारत

  • 6 years ago
भागलपुर में नारायणपुर प्रखंड की बैकठपुर दुधैला पंचायत स्थित मध्य विद्यालय दुधैला दो का तीन कमरे वाला नवनिर्मित भवन देखते ही देखते गंगा नदी के गर्भ में समा गया। इसके पहले प्राथमिक विद्यालय दुधैला का पुराना भवन भी गंगा में विलीन हो चुका है।

एक विद्यालय के नदी में कटने के बाद भी बाढ़ नियंत्रण खगड़िया के पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन बेपरवाह बना रहा, जिस कारण यह स्कूल भी गंगा में समा गया। वहीं प्रधनाध्ययापक गुलजारी लाल ने बताया कि यहां के बच्चों को विशौनी मध्य विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय के गंगा नदी में समाने के बाद ही पठन पाठन के लिए शिफ्ट कर दिया गया था।
ग्रामीण मुखिया अरविंद मंडल, सुभाष चन्द्र सुमन, बैकंठपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, संजय भारती, अरुण मंडल, राकेश कुमार रोशन एवं राकेश कुमार राज ने बताया कि विद्यालय के नदी में कटने से गांव के बच्चों के पठन-पाठन की समस्या हो जाएगी। साथ ही बताया कि तीन सौ घर भी गंगा में समा चुके हैं। बार-बार बाढ़ नियंत्रण खगड़िया के कार्यपालक अभियंता के साथ टीम एवं एसडीओ, बीडीओ और सीओ आकर गंगा कटाव स्थल का निरीक्षण करके गये। लेकिन कोई ठोस उपाय नहीं किया गया।
नवगछिया एसडीओ डा. आदित्य प्रकाश ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण खगड़िया के क्षेत्र में कटाव स्थल पड़ता था। विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी है, स्वीकृति मिलने पर कार्य शुरू हो सकता था। एसडीओ ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण सहित जिला एवं पटना को दो तीन बार रिमाइंडर भेजा था। जिला प्रशासन द्वारा नया विद्यालय भवन बनाया जाएगा।

Recommended