साइकिल यात्रा कर कुशीनगर पहुंचे गोरखपुर एयरफोर्स के 40 जवान

  • 6 years ago
कुशीनगर में सोमवार की सुबह गोरखपुर एयरफोर्स के 40 जवान साइकिल से यात्रा करते हुए पहुंचे। 85वां वर्षगांठ मना रहे गोरखपुर एयरफोर्स के ये जवान गांधी जयंती के अवसर पर कुशीनगर पहुंचे और एयरफोर्स के बारे में लोगों को जानकारी देने के साथ ही लोगों को जागरूक किया।


http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-40-soldiers-of-gorakhpur-air-force-reached-kusinagar-by-cycling-1577040.html