टिहरी में छात्र और शिक्षक बोले–‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’

  • 6 years ago
आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ अभियान के तहत आईटीआई नई टिहरी के छात्रों ने स्वच्छता की शपथ ली। छात्रों ने एक स्वर में कहा कि ‘न मैं गंदगी करूंगा और न किसी को करने दूंगा। वहीं फ्लोरिडेल पब्लिक स्कूल बादशाहीथौल के छात्रों ने भी स्वच्छता का प्रण लिया।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-students-take-cleanliness-oath-at-tehri-iti-1569493.html