शहर से गांव, स्कूल से मस्जिद तक जगी स्वच्छता की अलख

  • 6 years ago
हिन्दुस्तान की स्वच्छता अभियान की अलख दिन-प्रतिदिन विस्तार लेती जा रही है। शहर से लेकर कस्बे और गांव एवं स्कूल से लेकर धर्मस्थलों तक लोग स्वच्छता की शपथ-संकल्प लेकर इस अभियान के सहभागी बन रहे हैं। मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम अभियान के तहत शनिवार को अतुल्य ग्राम गौसना में स्कूली बच्चों ने जहां स्वच्छता की शपथ ली
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/agra/story-people-of-are-awakening-now-for-cleanliness-1564717.html