सांसद तस्लीमउद्दीन सुपुर्द-ए-खाक जनाजे में दो लाख लोग शामिल

  • 6 years ago
अररिया/जोकीहाट। सांसद तस्लीमउद्दीन को उनके पैतृक गांव सिसौना स्थित दिग्घी कब्रिस्तान में मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इससे पहले मदरसा अमजदुल बनाथ बोरिंग के निकट जनाजे की नमाज अदा की गई। नमाज में जनसैलाब उमड़ पड़ा था। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
जनाजे की नमाज के बाद राज्य सरकार के प्रतिनिधि ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, किशनगंज के सांसद असरारुल हक कासमी, पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा, विधान पार्षद डा. दिलीप जायसवाल, राजद के वरीय नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी धुरत शायली सहित जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। नमाज के बाद लोगों ने खड़े होकर दुआ की। इसके बाद शव को दफनाया गया।

Recommended