Recipe of sesame toast for breakfast by Mohita Mathur II ब्रेकफास्ट में बनाएं तिल वाले ब्रेड टोस्ट

  • 6 years ago
सुबह नाश्ते में अगर कुछ ऐसा बनाने का मन हो जो झटपट तैयार हो जाए और सेहत से भी भरपूर हो तो तिल वाले टोस्ट बनाएं। तिल, दही और ढेर सारी सब्जियों का पोषण स्वाद भी देगा और खाने वाले भी वाह वाह करे बिना नहीं रह सकेंगे। इसके लिए चाहिए ब्रेड, सूजी, दही, सफेद तिल, लाल व सफेद नमक, प्याज व टमाटर, गाजर, हरी मिर्च व हरा धनिया। मक्खन का इस्तेमाल इसके स्वाद को बढ़ा देता है। कैसे बनाएंगे, जाने वीडियो में

Recommended