In Haridwar, Scramble between a trainee medical student and a doctor

  • 6 years ago
जिला अस्पताल में रविवार देरशाम प्रशिक्षु मेडिकल छात्रा और डॉक्टर के बीच हाथापाई हो गई। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आ गई है। दोनों के बीच मारपीट स्पष्ट नजर आ रही है। जबकि रविवार रात तक अस्पताल की सीएमएस और पुलिस मारपीट की घटना से इनकार कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सीएमएस ने प्रक्षिक्षु मेडिकल छात्रा, डॉक्टर सहित इमरजेंसी में तैनात चार लोगों से स्पष्टीकरण मांगा है।

जानकारी के अनुसार ऋषिकुल, गुरुकुल सहित मेडिकल की पढ़ाई करने वाले कई छात्र-छात्राएं हरिद्वार जिला अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे हैं। रविवार को इंटर्नशिप कर रही एक मेडिकल की छात्रा की ड्यूटी दूसरी शिफ्ट में इमरजेंसी में लगी थी। रविवार होने के चलते अस्पताल में ओपीडी की छुट्टी थी। शाम के समय प्रशिक्षु वापस जाने लगी। इस दौरान इमरजेंसी में एक संविदा में तैनात डॉक्टर, फार्मासिस्ट और नर्स मौजूद थीं। जानकारी के मुताबिक नर्स ने प्रशिक्षु के जल्दी घर जाने पर आपत्ति जताई। इस बात को लेकर प्रशिक्षु और नर्स में कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में अस्पताल परिसर में बने स्टॉफ क्वार्टर में रहने वाले एक डॉक्टर वहां पहुंच गए। डॉक्टर ने नर्स के समर्थन में बोलना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर प्रशिक्षु और सीनियर डॉक्टर के बीच कहासुनी शुरू हो गई। प्रशिक्षु छात्रा और डॉक्टर के बीच मारपीट शुरू हो गई। मामले की जानकारी लगते ही पीएमएस डॉ. आरती ढ़ौंडियाल भी पहुंच गईं। मामला गरमाने लगा तो किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही कोतवाली निरीक्षक अनिल जोशी मौके पर पहुंच गए।

Recommended