जानिए क्यों न मनाएं वैलेंटाइन डे

  • 6 years ago
आज का सवाल वैलेंनटाइन डे को लेकर। कल 14 फरवरी है और जैसे ही इस दिन की बात हिन्दुस्तान में होती है.दो तरह की चीजें सामने आ जाती हैं । पहली बात जो इस दिन.इस तारीख को लेकर है । दूसरी बात ये जिसमें इस तारीख को लेकर भय की बात है । पिछले कुछ सालों में ये दूसरा फैक्टर पहले पर ज्यादा हावी होने लगा है । 14 फरवरी को एक तरफ युगल प्रेमी जोड़े अपने-अपने तरीके से प्यार का इजहार करने निकलते हैं.दूसरी तरफ हुड़दंगी बजरंगी निकलते हैं । जिनके हाथ में लाठी-डंडा होता है जुबान पर धमकिया होती हैं । सिस्टम के आगे ये स्वयंभू मोरल पुलिसिंग करने वाले लोग बड़ी चुनौती हैं । सवाल ये है कि इन्हें वैलेंटाइन डे से दिक्कत क्या है और क्यों है ? आज प्रश्नकाल में हम आपको वैलेंटाइन से जुड़ी प्यार की पांच ऐसी कहानिया दिखा रहे हैं जिनकी चर्चा हर तरफ है । इन कहानियों में इजहार भी है...गुंडागर्दी भी । धमकी भी है, खौफ भी । सबसे पहले इसे प्यार के इजहार से शुरू करते हैं ।

Recommended