संसद का 'शूर्पणखा कांड': रेणुका चौधरी की हंसी पर दिए PM मोदी के बयान पर राज्यसभा में हंगामा

  • 6 years ago
टूनाइट विद दीपक चौरसिया के इस स्पेशल सेगमेंट में सियासत एक दूसरे पर की गई बयानबाजी को लेकर अक्सर विवाद होता है. लेकिन इस बार एक हंसी को लेकर गाड़ी फंसी है. राज्यसभा में पीएम ने रेणुका चौधरी की हंसी पर हसते-हंसते तंज कंसा और उस तंज ने ऐसा तूल पकड़ा कि सियासी संग्राम छिड़ गया. आग में घी का काम किया एक ऐसे वीडियो ने जिसे केन्द्रीय राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने अपने फेसबुक पर शेयर किया.

Recommended