'तैमूर' विवाद पर बोले सैफ, 'सिकंदर या राम नाम नहीं रख सकता था'

  • 6 years ago
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे 'तैमूर' के नाम को लेकर कई खबरें आई। तैमूर नाम रखने पर इन दोनों की जमकर आलोचना हुई। बेटे के नाम को लेकर सैफ ने अब एक ऐसा बयान दे डाला है, जिससे नए विवाद का जन्म हो सकता है।

'तैमूर' के लिए बॉलीवुड की तमाम दिग्गज हस्तियों ने सैफ और करीना का साथ देते हुए कहा था कि अपने बेटे का नाम रखने का उनका पूरा हक है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सैफ ने अपने बेटे तैमूर के नाम के बारे में कुछ अहम बातें कही हैं।
http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-i-cannot-name-my-son-alexander-or-ram-saif-ali-khan-addresses-the-controversy-surrounding-taimurs-na-706501.html