New horizon after liquor prohibition in Bihar

  • 6 years ago
हाय हो जी, बिहार वासी भैया सुनियो, सुनियो बहिनिया, बंद होइलो दारु के दुकनिया' इन पंक्तियों के साथ जिला मुख्यालय में कला जत्था की टीम ने शराबबंदी का संदेश दिया।

यह टीम बारुण से दाउदनगर, ठाकुर बिगहा तक मानव शृंखला के मुख्य रूट में अपनी प्रस्तुति देगी। दारुबंदी कानून को घर-घर तक पहुंचाना है, गांव गांव टोले-टोले, घर-घर तक पहुंचाना है, 'गउवां में बोले लागल लोग, अइले बाबू नयका बिहनवा ' गाकर इस टीम ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत की।