zoo animals in 3d screen in lucknow

  • 6 years ago
आज से हुक्कू बंदर आपके कंधों पर बैठकर सैर करेगा। वसुंधरा के शावकों के बीच आपको को भी खेलने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं डॉल्फिन की पीठ पर बैठकर आप समंदर की सैर भी कर सकेंगे। यह सब संभव होगा चिड़ियाघर में बने ‘सारस 3डी फिल्म ऑडिटोरियम में, जिसका उद्घाटन मंगलवार को 96वे स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया। खास बात यह है कि 15 दिन तक इसमें दर्शक नि:शुल्क प्रवेश कर सकेंगे।

Recommended