• 6 years ago
अहमदाबाद. होटल में खाना न  होने की वजह से पुलिसकर्मियों ने एक होटल के कर्मचारियों को बेल्ट और कुर्सियों से पीटा. बाद में सजा के रूप में उठक-बैठक करवाई. घटना 31 जनवरी की सुबह 3:45 बजे की है. गुजरात के अहमदाबाद के सरदार पटेल रिंग रोड पर स्थित द्वारकेश होटल में बोपल पुलिस स्टेशन के चार पुलिसकर्मी गुंडों की तरह घुस आए और कर्मचारियों से जबरन कुछ खाने को मांगने लगे.  जब कर्मचारियों ने उनसे कहा कि खाना खत्म हो चुका है तो चारों पुलिसकर्मियों ने उन्हें बेल्ट और कुर्सियों से पीटा. इतना ही नहीं उन्होंने होटल के कर्मचारियों से उठक-बैठक भी कराई.

Category

🗞
News

Recommended