Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 2/2/2018
Bank not deposited coins, case registered in Hapur


हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ क्षेत्र में थाना पिलखुआ इलाके के गांव खेड़ा के रहने वाले ललित मूंगफली का ठेला लगाते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। ललित का छोटा व्यापार होने के कारण ही उसके सिक्कों के रुपये मिलते हैं। जब ललित के सिक्के ज्यादा हो गए तो वह अपने बैंक खाते में उन सिक्कों के रुपयों को जमा करने चला गया।

रुपये जमा करने के लिए कैश काउंटर पर जमा करने पहुंच गया लेकिन 9 हजार रुपए के सिक्कों को देखकर बैंक कर्मचारी आगबबूला हो गए और ललित के रुपये जमा करने से मना करते हुए बैंक से भगा दिया। ललित ने न्याय के लिए हापुड़ में बैठे एडीएम से न्याय की गुहार लगाई। वहीं मामला सामने आ जाने के बाद एडीएम रंजिश राय ने तुरंत पिलखुआ थाने को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिये ।

Category

🗞
News

Recommended