India beat Pakistan by 203 runs, Watch public reaction | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Under 19 semi-final match between India and Pakistan was played in Christchurch. In this match India defeated Pakistan by 203 runs. India will now face Australia in the final. India's first World Cup match was also with Australia. Let us tell you that India scored 272 runs in nine overs in 50 overs and India gave their target of 273 runs to their opponent Pakistan. In reply, Pakistan's team collapsed on just 69 runs in 29.3 overs. Watch public reaction on India's record victory.

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों करारी की शिकस्त दी. अब फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. भारत का वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के साथ था. आपको बता दे कि भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए और भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 273 रनों का लक्ष्‍य दिया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवर में महज 69 रनों पर ही ढेर हो गई. वही इस पकिस्तान पर रिकॉर्ड जीत पर जनता का क्या कहना हैं, जाननें के लिए देखें ये वीडियो |