अनोखा प्रिंसिपल: बच्चों और स्कूल पर वेतन का 30% करता है ख़र्च

  • 6 years ago
A principal spending form his salary on school maintenance

अमेठी। एक अनोखा प्रिंसिपल यूपी में अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक अंतर्गत मधुपुर प्राइमरी स्कूल में तैनात है। यह प्रिंसिपल हर माह अपने वेतन का 30% हिस्सा स्कूल के डेकोरेशन से लेकर मेंटेनन्स पर खर्च करता है। धुन बस एक है, स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़े और आने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सुविधा भी मिले।

इस तरह की मिल रही सुविधा
संग्रामपुर ब्लॉक अंतर्गत मधुपुर प्राइमरी स्कूल में तैनात प्रिंसिपल अरुणेश सिंह ने बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रखा है। यहां आने वाले बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ स्वच्छता और अनुशासन का भी पाठ पढ़ रहे हैं। यही नहीं यहां आने वाले बच्चों को जहां प्रोजेक्टर से पढ़ाई कराई जा रही वहीं स्कूल में बने टायलेट प्राइवेट स्कूलों के टायलेट से कम नहीं हैं। इसके अलावा साफ-सफाई पर भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।