Head Massage Benefits | सिर की मालिश के फायदे | Boldsky

  • 6 years ago
Headache, Migraine or hair loss, for all these problems,we eat different types of medicines of follow different kind of home remedies but, there is no better option than head massage. Massaging of head improves the blood flow. It reaches a sufficient amount of oxygen in the brain and improves the quality of sleep. When you massage your hair with good quality of oil, it not only gives you peace of mind, but also makes your hair beautiful and healthy.

सिर दर्द , अनिद्र या बालों का झड़ना , इन सारी परेशानियों के लिए भले ही हम तरह - तरह के दवाईयां खाते हो या घरेलू तरीकों को अपनाते हो पर हेड मसाज यानि की सिर की मालिश से बेहतर और कोई दूसरा उपाय नहीं है । सिर पर मसाज करने से रक्त प्रवाह दुरुस्त होता है। इससे दिमाग में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता है और नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है। अच्छे किस्म के तेल से जब आप अपने बालों में मसाज करते हैं तो इससे न सिर्फ आपको मानसिक शांति मिलती है बल्कि आपके बाल भी सुंदर और स्वस्थ बनते हैं।

Recommended