IPL Auction 2018: Mitchell Starc SOLD for 9.4 Crore to Kolkata Knight Riders । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Biggest cricket event, Indian Premier League auction 2018 is going on and we are giving all the important details to you LIVE. Australian Cricketer Mitchell Aaron Starc sold to Kolkata Knight Riders for Rs 9.4 crore. Before that, he played for Royal Challenger Bangalore. The fight was between KKR and Kings XI Punjab and KKR wins the deal and gets Mitchell Starc for their team in 9.4 crores. His base price was 2 crore. If we talk about his IPL career, he played 27 matches and gets 34 wickets.Find out more about the whole IPL auctions 2018 here in this video. You can also get all the updates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for getting more and complete update.

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को केकेआर ने 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा। वे इससे पहले आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज के लिए केकेआर और पंजाब के बीच जंग चल रही थी जिसे फाइनली केकेआर ने जीता...अभी तक की बोली में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क रहे हैं... KKR ने उन्हें 9.4 करोड़ रुपए में खरीदा है... उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था और इससे पहले वो कोहली की टीम RCB में थे.. अगर मिचेल स्टार्क के आपीएल कैरियर की बात करें तो आपीएल के 27 मैचों में खेलने वाले स्टार्क ने 26 मैचों में बॉलिंग की है... जिसमें 34 विकेट लिया है अगर इकोनमी की बात करें तो 7.17 रहा है वहीं आपीएल में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग 15 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है... वहीं 13.71 के एवरेज से रन भी बनाया है मिचेल स्टार्क ने....

Recommended