IPL Auction 2018: Shikhar Dhawan SOLD for 5.20 Crore to Sunrise Hyderabad । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
IPL auction 2018 is going on and in the latest update Shikhar Dhawan is sold to Sunrise Hyderabad in 5 Crore 20 Lakhs. So it is confirmed that right handed batsman will continue to play from Sunrise Hyderabad. Shikhar is knonw for his big shots and wonderful batting skills. In IPL season 1, he was playing from Delhi team, he also was part of Mumbai Indians in IPL 2. He also lead Sunrise Hyderabad as capatain in 2013. And now he is again with Sunrise Hyderabad. Find out more in this video. You can also get all the uodates of IPL auction 2018 on Oneindia Hindi, tune in for get more and complete update.

शिखर धवन भारतीय क्रिकेट हैं जो बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और कभी-कभी दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे... इस बार शिखर धवन को सनराइ हैदराबाद करोड़ में .5 करोड 20 लाख टीम ने खरीदा... शिखर धवन आईपीएल में वे Sunrisers Hyderabad की टीम का हिस्सा हैं। Shikhar Dhawan को तेज बल्लेबाजी और बड़े शॉटस के लिए जाना जाता है...आईपीएल के पहले सीजन में शिखर को दिल्ली की टीम ने खरीदा था। इसमें Shikhar Dhawan 4 अरद्धशतकों के साथ अपनी टीम के तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। अगले सीजन में उन्हें मुंबई इंडियन्स के आशीष नेहरा के साथ अदला—बदली में दे दिया गया। दूसरा और तीसरा सीजन उन्होंने मुंबई इंडियन्स के साथ ही खेला। चौथे सत्र में उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 3 लाख डॉलर में खरीद लिया। उन्हें 2013 की Champions League Twenty20 tournament के लिए Sunrisers Hyderabad team का कप्तान भी बनाया गया। टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा न रहने के कारण 2014 के आईपीएल टूर्नामेंट में उनकी जगह वेस्ट इंडीज के Darren Sammy को कप्तानी दे दी गई। 2015 की Indian Premier League में Sunrisers Hyderabad का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम 6 ठे स्थान पर रही। हालांकि शिखर का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा और उन्होंने 14 मैचों में 259 रन बनाए.... Shikhar Dhawan की टीम Sunrisers Hyderabad आस्ट्रेलिया के David Warner की अगुवाई में 2016 के आईपीएल टूर्नामेंट की विजेता बनने में कामयाब रही। इसमें शिखर धवन ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए खेले गए 17 मैचों में 38.53 के बढ़िया औसत के साथ 501 रन अपने खाते में जोड़े। 2017 की आईपीएल में भी Shikhar Dhawan ने अपनी टीम Sunrisers Hyderabad के लिए अच्छी बल्लेबाजी का क्रम जारी रखा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले गए 14 मैचों में 36.84 के औसत के साथ कुल 479 बनाए। Sunrisers Hyderabad हालांकि Kolkata Knight Riders से हारकर playoff दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अगर पूरे आईपिएल कैरियर की बात करें तो शिखर धवन ने कुल 127 मैचों में 126 इनिंग में बैटिंग की है और कुल 3561 रन बनाए हैं जिसमें 32.67 के एवरेज से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 95 रन का रहा है....

Recommended