India Vs South Africa 3rd Test: India 247 all out, SA need 241 to win | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
India have given South Africa a 241-run target to win in the third Test at Johannesburg. On Day 3, Virat Kohli and Ajinkya Rahane showed great temperament to help the visitors score 247 in the second innings. Virat Kohli and Ajinkya Rahane showed great gumption as India took a 200-plus lead against South Africa on day three of the third Test and final cricket Test. Murali Vijay and Cheteshwar Pujara also looked to be in good touch before departing on third day. India will be aiming to set South Africa a target in excess of 200 on a pitch that is assisting the fast bowlers prodigiously. India’s batting, which has been put under severe pressure in this series, will be determined to put up one solid effort for the last time in this Test series.


टीम इंडिया ने शुक्रवार को तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया की दूसरी पारी 80।1 ओवर में 247 रन पर सिमटी। अजिंक्य रहाणे (48), कप्तान विराट कोहली (41), भुवनेश्वर कुमार (33) और मोहम्मद शमी (27) ने टीम इंडिया को विशाल बढ़त दिलाने में मदद की। याद हो कि टीम इंडिया की पहली पारी 187 रन पर सिमटी थी, जिसके बाद प्रोटियाज टीम की पहली पारी 194 रन पर ऑलआउट हुई थी। जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में टीम इंडिया ने शुक्रवार को अपनी पारी 49/1 से आगे बढ़ाई। विजय-राहुल की जोड़ी कोई कमाल नहीं कर सकी और अपने कल के स्कोर में सिर्फ दो रन जोड़ सकी। केएल राहुल (16) अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर पाए और फिलेंडर की गेंद पर स्लिप में फाफ डू प्लेसी को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।