Padmaavat: Lokendra Singh Kalvi ने कहा Suraj Pal Amu से Karni sena का कोई नाता नहीं है

  • 6 years ago
The controversy over the Padmavat film is still going on. Meanwhile, General Secretary of the Army Army Suraj Pal Amu has been arrested. After the violent protests, threats and hooliganism, finally, on Thursday (January 25), Padmav was released. The movie director Sanjay Leela Bhansali's film was shown on 4000 screens except for four states of the country. The film, which was made at a cost of Rs 150 crore, was seen by almost 10 lakh people on the same day. But there has been a controversial statement in the meantime. Lokendra Singh Kalvi, who is the chief of the Karani army, has refused to accept that the surding of Suraj Pal Amu has nothing to do with the army.

पद्मावत फिल्म को लेकर विवाद अब भी जारी है। और इस बीच करणी सेना के महासचिव सूरज पाल अमू को गिरफ्तार कर लिया गया है । हिंसक विरोध प्रदर्शनों, धमकियों और गुंडई से गुजरकर आखिरकार गुरुवार (25 जनवरी) को पद्मावत रिलीज हुई। फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की यह फिल्म देश के चार राज्यों को छोड़ कर 4000 स्क्रीन्स पर दिखाई गई। 150 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस फिल्म को पहले ही दिन तकरीबन 10 लाख लोगों ने देखा । लेकिन इस बीच एक विवादित बयान सामने आया है । लोकेंद्र सिंह कलवी जो कि करणी सेना के प्रमुख है उन्होंने ये ही मानने से इंकार कर दिया है कि सूरज पाल अमू का करणी सेना से कोई नाता है।

Recommended