• 7 years ago
Ashoka's tree is considered a symbol of positive energy in Vastu Shastra. By planting Ashok tree out of the house, negative energy is not able to enter the house and always keeps positive energy in the house. Having Ashok's tree at home, happiness, calmness and prosperity persists and there is no death of famine. Here Acharya Ajay Dwivedi is explaining how the Ashok tree can make our life pleasant and happy.

वास्तुशास्त्र में अशोक के पेड़ को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है। अशोक के पेड़ को घर के बाहर लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती है और हमेशा घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। घर में अशोक के वृक्ष होने से सुख, शन्ति एवं समृद्धि बनी रहती है एंव अकाल मृत्यु नहीं होती है। आइए आचार्य अजय द्विवेदी से जानते है अशोक का पेड़ किस तरह हमारे जीवन को सुखद और खुशहाल बना सकता है ।

Recommended