India vs South Africa 3rd Test: SA Cricket Board's brain fade moment, here's how । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Third and final Test of the Test series played between India and South Africa is being played. India got off to bat in Johannesburg on the first day of this third Test. Cheteshwar Pujara, who tried to score runs in the middle, got disappointed. The disappointment is not because they could not handle the Indian innings much longer, but after completing 50 runs in 173 balls, Cricket South Africa hit them severely. Actually, the South African Board tweeted about Pujara on his official Twitter handle. Only after this tweet was the fate erupted. Let's know what was the whole case

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है । भारत इस तीसरे टेस्ट के पहले दिन जोहानिसबर्ग में बल्लेबाजी करने के लिए उतरा । इस बीच रन बनाने को कोशिश करने वाले चेतेश्वर पुजारा को निराशा हाथ लगी. निराशा इसलिए नहीं कि वो भारतीय पारी को ज्यादा देर संभाल नहीं सके, बल्कि 173 गेंदों में 50 रन पूरे करने पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने उन्हें जोरदार झटका दिया दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पुजारा को लेकर ट्वीट किया । इस ट्वीट के बाद ही फैस भड़क उठे । आइए जानते है कि क्या था पूरा मामला

Recommended