पद्मावत के खिलाफ मथुरा में राजपूतों का एलान, सिनेमा हॉल में करेंगे आगजनी

  • 6 years ago
Rajput group opposing release of Padmavat in Mathura, Uttar Pradesh.


मथुरा। मथुरा के हाईवे प्लाजा के सामने राष्ट्रीय राजपूताना यूथ बिग्रेड के लोगों ने पद्मावत के खिलाफ टायरों में आगजनी करके विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि लोगों की भावनाओं से खिलफ काम करने वाले संजय लीला भंसाली ने भले ही सुप्रीर्म कोर्ट की शरण लेने के बाद फिल्म को रिलीज कराने की अनुमति ली है, हम फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।

ब्रिगेड के नेताओं ने कहा कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो सिनेमा हॉल में आगजनी और तोड़फोड़ करेंगे। हमारी क्षत्रियों की रानी पद्मावती को फिल्म में नाचते हुए दिखाया गया है जबकि रानी पद्मावती कभी नहीं नाची और फिल्म मे अश्लीलता दर्शाई गई है जिसका हम समाज के लोग विरोध करते है और फिल्म को रिलीज नही होने देंगे। फिल्म रोकने के लिए राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

Recommended