China को US ने रंगे हाथ पकड़ा, North Korea की छुपकर कर रहा था मदद | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Six Chinese ships covertly engaged in trade with North Korea in violation of sanctions imposed by the United Nations, according to satellite photographs and other intelligence gathered by U.S. The ships reportedly turned off their tracking devices prior to entering North Korean ports, traded what U.S. officials determined was "illicit cargo," and switched them back on as they headed to Russia or Vietnam. Watch this video for more details.

चीन का सच एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया है।जी हाँ, एक रिपोर्ट के अनुसार चीन दुनिया के सामने बेशक यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा लगाए प्रतिबंधों को लागू करवाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन चोरी-छिपे वह प्योंगयांग की मदद कर रहा है।अमेरिका के खुफिया विभाग ने उत्तर कोरिया की मदद करते हुए चीन के 6 जहाजों को पकड़ा है। सैटेलाइट और दूसरे खुफिया तरीकों के जरिए चीन के कार्गो जहाजों के बारे में सूचनाएं इकट्ठाकी गयी हैं । पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |

Recommended