US spokesperson ने Pakistan से कहा Hafiz Saeed के खिलाफ चलाओ मुकदमा । वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
US has warned Pakistan in two words. The US has asked Pakistan to prosecute Hafeez Saeed. Against the mastermind of Mumbai attacks Hafeez Saeed, the US has once again upheld its stand and termed it a terror. American State Department spokesman Heather Nuwart said that we consider Hafiz Saeed as a terrorist, he is a part of the foreign terrorist organization. It is the mastermind of the Mumbai attack in 2008, which killed many people, including the American people. The American spokesman said that there is a lot of big talks about Hafiz Saeed.

अमेरिका ने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में चेतावनी दे दी है। अमेरिका ने पाक को हाफिल सईद के खिलाफ मुकदमा चलाने कि लिए कहा है । मुंबई हमलों का मास्टरमाइंट हाफिज सईद के खिलाफ एक बार फिर से अमेरिका ने खुलकर अपना पक्ष रखा है और उसे एक आतंकी करार दिया है। अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता हीथर नुवार्ट ने कहा कि हम हाफिज सईद को आतंकी मानते हैं, वह विदेशी आतंकी संगठन का हिस्सा है, वह 2008 में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है जिसमे कई लोगों की मौत हो गई, इसमे अमेरिकी लोग भी शामिल हैं। अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि हाफिज सईद के बारे में बहुत बड़ी बड़ी बाते कही है।

Recommended